गया: नगर निगम की आवंटित दुकानों का वेरिफिकेशन चल रहा है. तय मानक के हिसाब से निगम की लगभग 25 प्रतिशत दुकानों पर ताला लगना तय माना जा रहा है. अब तक हुई जांच में जो आंकड़े सामने आये हैं, वे इसी ओर इशारा कर रहे हैं.
निगम के कर्मचारी ही करीब 25 प्रतिशत दुकानों के कागजात में गड़बड़ी की बात कह रहे हैं. दुकानों के आवंटन की जांच को लेकर निगम बेहद गंभीर है, लिहाजा गड़बड़ी मिली, तो दुकानों को सील कर आवंटन रद्द कर दिया जायेगा. इसके बाद नये सिरे से दुकानों का आवंटन होगा.
कुछ दिन पहले ही दिग्घी तालाब की 50 दुकानों की जांच की गयी. इनमें महज 17 दुकानों के ही कागजात सही मिले. 33 दुकानों के कागजात में कुछ न कुछ गड़बड़ी मिली थी. इनमें 12 दुकानों को सील करने का भी आदेश जारी कर दिया गया था.
दुकानों का आवंटन किसी को, चला रहा कोई और : आधिकारिक जानकारी के अनुसार, शहर में नगर निगम की कुल 644 दुकानें हैं. इनमें कई दुकानें ऐसे लोग चला रहे हैं, जिनके नाम से आवंटन ही नहीं है. दरअसल, जिस व्यक्ति के नाम पर दुकान आवंटित है या तो उसने उसे दोगुने दाम पर किराये पर लगा दिया है या फिर किसी और को गलत तरीके से बेच दिया है.