17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सही ढंग से नहीं हो रहा काम !

बोधगया: बोधगया में जारी जलापूर्ति व सीवरेज परियोजना के उदेश्यों व विशिष्टता से अवगत कराने को लेकर बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) द्वारा सामुदायिक जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में वार्ड पार्षदों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बोधगया में शहरी आधारभूत संरचनात्मक विकास […]

बोधगया: बोधगया में जारी जलापूर्ति व सीवरेज परियोजना के उदेश्यों व विशिष्टता से अवगत कराने को लेकर बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) द्वारा सामुदायिक जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में वार्ड पार्षदों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बोधगया में शहरी आधारभूत संरचनात्मक विकास के आयामों व उनके प्रभाव की जानकारी दी गयी.

इसमें बताया गया कि किस तरह बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र के सभी घरों में शुद्ध पेयजल की सप्लाइ व कचरा जल के सुरक्षित निष्पादन के लिए कचरा जल शुद्धि करण आधारित सीवरेज परियोजना का कार्यान्वयन जारी है. बुडको के पदाधिकारियों ने वार्ड पार्षदों को यह समझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि, पार्षदों ने यह कह कर कार्यशाला का बहिष्कार कर दिया कि जारी कार्य की सही निगरानी नहीं की जा रही है व प्राक्कलन के अनुरूप कार्य भी नहीं हो रहा है.

पार्षदों ने आरोप लगाया कि जलापूर्ति के लिए पहले लेयर (60-70 फुट)तक बोरिंग कर दी गयी है, इसके कारण पहले से लगे हैंड पंप व मोटर पंपों से पानी निकलना बंद हो जायेगा. सीवरेज परियोजना पर सवाल उठाते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सीवरेज के लिए बिछाये जा रहे पाइप के नीचे पीसीसी नहीं की जा रही है. इसके साथ ही उक्त कार्य के लिए समूचे बोधगया क्षेत्र में हर जगह सड़क को बरबाद कर दिया गया है. इससे सभी को परेशानी हो रही है.

वार्ड पार्षदों ने कार्यशाला के दौरान आयोजक द्वारा उपलब्ध कराये गये जानकारी किट को भी वापस कर दिया और कार्यशाला से बीच में ही बाहर चले गये. हालांकि, इस दौरान बुडको के परियोजना निदेशक अरूणोश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पार्षदों के आरोप की जांच कराने का भरोसा भी दिया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता नगर पंचायत के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें