18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया की 10 महिलाओं को इ-रिक्शा चलाने की मिलेगी ट्रेनिंग

ट्रेनिंग के लिए 15 महिलाओं ने दिया आवेदन संवाददाता, बोधगया बोधगया में परहंडा गांव की बेबी देवी द्वारा इ-रिक्शा चलाने के बाद जिला प्रशासन के पहल पर अब बोधगया में इ-रिक्शा चलाने के लिए 10 महिलाओं को ट्रेनिंग दी जायेगी. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने इ-रिक्शा चलाने की इच्छुक महिलाओं को ऋण पर इ-रिक्शा खरीदने […]

ट्रेनिंग के लिए 15 महिलाओं ने दिया आवेदन संवाददाता, बोधगया बोधगया में परहंडा गांव की बेबी देवी द्वारा इ-रिक्शा चलाने के बाद जिला प्रशासन के पहल पर अब बोधगया में इ-रिक्शा चलाने के लिए 10 महिलाओं को ट्रेनिंग दी जायेगी. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने इ-रिक्शा चलाने की इच्छुक महिलाओं को ऋण पर इ-रिक्शा खरीदने में मदद की भी पेशकश की है. इससे उत्साहित बोधगया के परहंडा, सर्वोदयपुरी, बारा व धंधवा गांव की 15 महिलाओं ने ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन को आवेदन दिया है. गुरुवार को एडीटीओ राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बेबी देवी को इ-रिक्शा चलाने की ट्रेनिंग देने वाले सेचेन मोनास्टरी के लोगों को बुलाया व इच्छुक महिलाओं को ट्रेनिंग देने का आग्रह किया. तय हुआ कि शनिवार को सभी आवेदकों को एक बजे बुलाया जायेगा व उनमें से पहले चरण में 10 महिलाओं को ट्रेनिंग दी जायेगी. एडीटीओ ने बताया कि मंदिर क्षेत्र में अब सिर्फ इ-रिक्शा के परिचालन की अनुमति दी जायेगी. इसमें पुरुष चालक भी हो सकते हैं. गौरतलब है कि फिलहाल बोधगया में इ-रिक्शा की संख्या 72 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें