21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतस्तरीय कार्यकारिणी का किया गठन

आमस. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को आमस प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नवगढ़ में हुई. इसकी अध्यक्षता सुरेश यादव ने की. बैठक में पंचायत स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया. इस दौरान ससमय वेतन भुगतान न होना, स्नातक वरीयता का लाभ न मिलना, एरियर न मिलना व आगामी 13 दिसंबर को […]

आमस. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को आमस प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नवगढ़ में हुई. इसकी अध्यक्षता सुरेश यादव ने की. बैठक में पंचायत स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया. इस दौरान ससमय वेतन भुगतान न होना, स्नातक वरीयता का लाभ न मिलना, एरियर न मिलना व आगामी 13 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक में प्रमोद कुमार व रीता कुमारी आदि उपस्थित थे. अनुश्रवण समिति की बैठक स्थगितआमस. तीन दिसंबर को अनुमंडलीय कार्यालय में होने वाली अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक स्थगित कर दी गयी है. शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अगली तिथि बाद में घोषित की जायेगी. गौरतलब है कि उक्त बैठक में विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को भी शामिल होना था. नये जेल अधीक्षक ने संभाला प्रभार आमस. थाना क्षेत्र के हमजापुर में स्थित शेरघाटी उपकारा के नये जेल सुपरिटेडेंट के रुप में प्रभात कुमार ने शनिवार को प्रभार ग्रहण कर लिया है. गौरतलब है कि मोरहर नदी की तट पर स्थित उक्त जेल में फिलहाल 229 कैदी बंद हैं, जिनमें नौ महिलाएं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें