बोधगया: विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर के विकास पर लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च किये जाने की योजना है. मंगलवार को बीटीएमसी कार्यालय में हुई आम बैठक में 2013-14 के आय-व्यय पर चर्चा हुई और कई कार्यो को कराने पर होनेवाले व्यय पर सहमति दी गयी. महाबोधि मंदिर परिसर स्थित विभिन्न स्थलों व साधना उद्यान के बेहतरी के मद में करीब पांच करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है.
अगले वित्त वर्ष में मंदिर परिसर स्थित अशोका रेलिंग के जीर्णोद्धार पर एक करोड़, साधना उद्यान के पूरब व दक्षिण दिशा में चहारदीवारी निर्माण पर एक करोड़ दो लाख, स्वागत कक्ष के पीछे शौचालय निर्माण पर एक करोड़ 48 लाख, अस्पताल व डोरमेटरी के लिए सरकारी जमीन को लीज पर लेने के मद में एक करोड़ व इन सभी के साइट मैनेजमेंट प्लान को बनाने के मद में 39 लाख रुपये व्यय करने की योजना है.
बीटीएमसी के सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इसके अलावा बुद्ध जयंती, कालचक्र पूजा, कर्मचारियों के वेतन सहित विभिन्न मदों में होने वाले व्यय को अंतिम रूप दिया गया. बैठक में विभिन्न मदों से प्राप्त आय का भी आकलन किया गया है. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा कर्मचारियों के भुगतान को लेकर जारी दिशा निर्देश के अनुसार ही बीटीएमसी के कर्मचारियों के वेतन में भी बढ़ोतरी किये जाने पर सहमति बनी है.
बैठक में 25 मई को आयोजित बुद्ध जयंती के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल डीवाइ पाटील को आमंत्रित करने व शांति प्रार्थना सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन पर विमर्श किया गया. बैठक में डीएम सह बीटीएमसी अध्यक्ष बाला मुरुगन डी, सचिव एन दोरजी, सदस्य डॉ राधाकृष्ण मिश्र, डॉ कुमुद वर्मा, महाश्वेता महारथी व अन्य शामिल हुए.