25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स अप्रैल से

गया: नगर निगम जल्द ही इंटरनेट से जुड़ने की तैयारी कर रहा है. हाइटेक बनने की दिशा में काम शुरू हो गया है. अगले साल अप्रैल से लोग अपना होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल डेवलप किया जा रहा है. वेबसाइट पर जाकर लोगों को महज अपने होल्डिंग नंबर को डालना […]

गया: नगर निगम जल्द ही इंटरनेट से जुड़ने की तैयारी कर रहा है. हाइटेक बनने की दिशा में काम शुरू हो गया है. अगले साल अप्रैल से लोग अपना होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल डेवलप किया जा रहा है. वेबसाइट पर जाकर लोगों को महज अपने होल्डिंग नंबर को डालना होगा. इसके बाद उनके होल्डिंग से संबंधित विवरण मिल जायेगा. वह बैंक के माध्यम से पैसे जमा करा सकेंगे. निगम इसके लिए कामकाज शुरू कर चुका है. बैंकों से भी बात जारी है. सोमवार को निगम और स्पर के अधिकारियों के बीच टैक्स को लेकर बैठक हुई. तमाम जानकारी साझा की गयी. साथ ही, टैक्स कलेक्टरों को सेल्फ टैक्स असेसमेंट से जुड़ी जानकारी भी दी गयी.

गौरतलब है कि निगम ने सेल्फ टैक्स असेसमेंट की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत लोग खुद ही अपने घरों का मूल्यांकन करेंगे. टैक्स कलेक्टरों को सोमवार को इस प्रक्रिया की तमाम जानकारी उपलब्ध करा दी गयी.

टैक्स प्रक्रिया को सरल बनाने का उपाय

होल्डिंग टैक्स जमा नहीं होने की कई वजहें हैं. कहीं लोगों की लापरवाही है, तो कहीं परेशानी भी. टैक्स कलेक्टरों के माध्यम से टैक्स जमा करने में वक्त और मैन पावर दोनों बरबाद होते हैं. इन सब समस्याओं से ही निबटने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने की पहल शुरू की गयी है. निगम का मानना है कि ऑनलाइन व्यवस्था हो जाने से लोग सुविधा व वक्त के हिसाब से अपना होल्डिंग टैक्स सरलता से जमा कर सकेंगे. इसके लिए निगम बोर्ड में एक आइटी एसोसिएट भी रखने पर सहमति बनी है. हालांकि, इसके साथ ही टैक्स कलेक्टरों के माध्यम से मैनुअल टैक्स भी जमा किया जा सकेगा. निगम कार्यालय में भी टैक्स जमा करने को लेकर काउंटर खोले जाने की बात हो रही है.

निगम के पास हमेशा रहेगा रेकॉर्ड : ऑनलाइन सिस्टम से जुड़ने के बाद निगम को जो सबसे बड़े फायदा होगा, वह यह कि निगम के पास होल्डिंग का पुख्ता रेकॉर्ड होगा. इसमें जरूरी संशोधन भी आसानी से किया जा सकेगा. इसकी सूचना लोगों तक भी पहुंचायी जा सकेगी. वर्तमान में निगम को अपने शहर के होल्डिंग रेकॉर्ड को जुटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. कागजों पर दर्ज लगभग 60 हजार होल्डिंग का पूरा विवरण जुटाने में निगम को महीनों लग सकते हैं.

होल्डिंग टैक्स प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अगले साल अप्रैल तक निगम का ऑनलाइन पोर्टल बन कर तैयार हो जायेगा. इससे शहर के लोगों और निगम दोनों को ही सुविधा होगी. लोग आसानी से टैक्स जमा कर सेकेंगे. साथ ही, निगम के पास भी होल्डिंग से जुड़े तमाम विवरण ऑनलाइन मौजूद रहेंगे. डॉ नीलेश देवरे, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें