18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता से एड्स का बचाव

बोधगया: विश्व एड्स दिवस के मौके पर सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, मगध विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर उन्होंने कहा कि एड्स एक गंभीर बीमारी है. इससे बचने के लिए जागरूकता का होना […]

बोधगया: विश्व एड्स दिवस के मौके पर सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, मगध विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर उन्होंने कहा कि एड्स एक गंभीर बीमारी है. इससे बचने के लिए जागरूकता का होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से एड्स को फैलने वाले कारकों से दूर रहना ही इसका बचाव है.

गया कॉलेज के पास से निकाली गयी रैली शहर के विभिन्न सड़कों से गुजरते हुए गांधी मैदान में आकर सभा में तब्दील हो गयी. इसमें छात्राओं की संख्या छात्रों से ज्यादा थी. महिला स्वयंसेवकों का नेतृत्व समाजसेवी डॉ मंजु शर्मा व छात्रों का नेतृत्व राष्ट्रीय इंदिरा गांधी नेशनल अवार्ड (2014) से सम्मानित एनएसएस के स्वयंसेवक धर्मेद्र कुमार ने किया. अंत में एमयू के एनएसएस समन्वयक डॉ ब्रजेश राय ने युवाओं को एड्स के बारे में विशेष जानकारी व उससे बचाव के बारे में बताया.

मौके पर एमयू के कुलसचिव डॉ डीके यादव, प्रोक्टर डॉ कपिलदेव सिंह, खेल निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह, खेल प्रभारी डॉ सुदर्शन राय, गया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एमएस इसलाम, जेजे कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुनील सुमन, जीबीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति, एएम कॉलेज से डॉ मोहम्मद हदीक के साथ ही मिर्जा गालिब कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सरफराज, एएम कॉलेज के डॉ भृगुनाथ, मुकेश कुमार, नवनीत, गौतम, निखिल व विकास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें