गया: जदयू के जिले के सभी प्रकोष्ठों की बैठक रविवार को आइएमए हॉल में हुई. इसमें पार्टी को सशक्त बनाने व गांवों के स्तर पर कार्यकर्ता तैयार करने को लेकर चर्चा की गयी.
बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनावों में जिले के सभी सीटों पर जदयू की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर तैयारी पर भी विचार-विमर्श किया गया. साथ ही लोकसभा चुनाव में भी गया में पार्टी को जीत दिलाने को लेकर रणनीति तैयार कर गयी.
बैठक का उद्घाटन टिकारी के विधायक अनिल कुमार ने किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा, अतरी के विधायक डॉ कृष्णनंदन यादव, बाराचट्टी की विधायक ज्योति मांझी, विधान पार्षद अनुज सिंह, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, अजय पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव, मसरूर आलम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष टुटु खां, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अमिता सिन्हा, प्रदेश महासचिव राम कुमार मेहता, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजीव नारायण समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.