संवाददाता, गयाविश्व विकलांग दिवस के अवसर पर तीन दिसंबर को बिसार तालाब के नार्थ हिस्से पर खरहरी कोठी में स्थित आशा स्पीच व हियरिंग क्लिनिक में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मुफ्त शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सुनने (कान) की जांच मुफ्त में की जायेगी. इस आशय की जानकारी ऑडियोलोजिस्ट व स्पीच थेरापिस्ट अभिषेक रंजन ने दी है. उन्होंने बताया कि सुनना और बोलना एक अमूल्य भेंट है. इसे कायम रखने के लिए कानों को अच्छी तरह से देखभाल जरूरी है. कान एक बहुत ही नाजुक इंद्रिय है. किसी भी वजह से सुनने में हो रही कठिनाई या बचपन से ही कम सुनाई देना या बिल्कुल ही सुनाई नहीं देना, श्रवण दोष के कारण होता है. इस दोष के कारण बच्चा बात नहीं कर पाता है और अपनी उम्र के बच्चों से बोलने के मामले में पिछड़ता चला जाता है. इस कारण कानों की जांच जरूरी है. खबर पढ़ ली गयी है………………प्रसनजीत
तीन को कानों की होगी जांच
संवाददाता, गयाविश्व विकलांग दिवस के अवसर पर तीन दिसंबर को बिसार तालाब के नार्थ हिस्से पर खरहरी कोठी में स्थित आशा स्पीच व हियरिंग क्लिनिक में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मुफ्त शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सुनने (कान) की जांच मुफ्त में की जायेगी. इस आशय की जानकारी ऑडियोलोजिस्ट व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement