मानपुर: सोहैपुर गांव में स्थापित लीला महतो स्मारक उच्च विद्यालय का शुक्रवार को बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. नवम व दशम वर्ग में 814 बच्चों का नामांकन होने के बावजूद केवल 117 छात्र-छात्रएं ही उपस्थित थे, जबकि विद्यालय में 10 शिक्षक मौजूद थे. एक क्लास में शिक्षक बच्चों को हिंदी पढ़ा रहे थे.
बीडीओ साहब ने मास्टर साहब से छायावादी कवि का नाम पूछा तो वह जवाब नहीं दे सके. क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक ने बताया की सर मैं मनोविज्ञान का शिक्षक हूं. इससे साफ-साफ जाहिर होता है कि आज की शिक्षा भगवान के भरोसे है.
विद्यालय में पानी, बिजली, शौचालय, पुस्तकालय, खेल व कंप्यूटर शिक्षा का बुरा हाल है. आसपास बोधगया, मानपुर व टनकुप्पा प्रखंड के छात्र-छात्र पढ़ाई के लिए यहां आते हैं. छात्र की उपस्थिति अच्छी नहीं थी. बीडीओ ने स्कूल में गंदगी देख नाराजगी दिखायी. उन्होंने बताया कि विद्यालय में शौचालय, बिजली व पानी समेत अन्य कमियों की जानकारी पत्र के माध्यम से डीएम साहब को दी जायेगी.