बोधगया: महाबोधि मंदिर परिसर में आयोजित पांचवां वाटर लैंड पूजा के समापन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को चाइना टेंपल में भिक्षुओं ने विशेष पूजा की व विश्व शांति की प्रार्थना की.
चाइनिज प्रथा के अनुसार, विश्व के सभी जीवों के लिए उपयोगी व जरूरी संसाधन पानी की संरक्षण को लेकर पूजा का आयोजन किया जाता है.
इसी कड़ी में 15 नवंबर को महाबोधि मंदिर परिसर में पूजा की शुरुआत की गयी थी. शनिवार को इसका समापन होगा. इससे पहले शुक्रवार को चीन से आये 50 भिक्षु व भिक्षुणियों द्वारा चाइना टेंपल में विश्व शांति की प्रार्थना की गयी.