बोधगया: संपर्क यात्रा पर गया पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार की शाम महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. श्री कुमार ने इसके बाद महाबोधि मंदिर के समीप स्थित निरीक्षण भवन में रात्रि विश्रम किया. इस दौरान उन्होंने जदयू के अन्य नेताओं से बातचीत भी की.
श्री कुमार के साथ पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव, विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, बाराचट्टी की विधायक ज्योति मांझी, जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा, पूर्व विधायक अजय पासवान, जिला सचिव अरुण कुमार राव व जदयू के अन्य कार्यकर्ता भी महाबोधि मंदिर में पूर्व सीएम के साथ रहे.
बीटीएमसी कार्यालय के समीप स्थित निरीक्षण भवन में श्री कुमार के रात्रि प्रवास को लेकर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं. मंगलवार की दोपहर से ही बीटीएमसी कार्यालय के आसपास के क्षेत्र से ठेले पर लगनेवाली दुकानें हटा दी गयी थीं. वाहनों को खड़ा करने पर पाबंदी लगा दी गयी थी. निरीक्षण भवन के चारों ओर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.