गया: प्रभावती अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के बाद सोमवार के 11 बजे दिन से चिकित्सा सेवा बिल्कुल सामान्य हो गयी है. ओपीडी, अंत: कक्ष, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, टीकाकरण केंद्र, दवा वितरण केंद्र व जांच केंद्र सभी जगहों पर डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात देखा गया.
शनिवार को एक महिला डॉक्टर व अन्य छह महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ एक मरीज के परिजनों द्वारा मारपीट किये जाने के बाद से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं प्राय: ठप थी.
ज्ञातव्य है कि अस्पताल में डॉक्टर व महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट की यह पहली घटना थी. इससे पहले इस प्रकार की घटना कभी नहीं हुई थी. घटना के बाद डर से महिला डॉक्टर अस्पताल आना बंद कर थी और अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी डरे-सहमे थे. सोमवार को सदर एसडीओ मकसुद आलम, सिविल सजर्न डॉ अरविंद कुमार व सिटी डीएसपी आलोक कुमार अस्पताल में पहुंच कर समुचित सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिलाया. साथ ही तत्काल एक-चार पुलिस बल मुहैया करा दिया गया.
इसके बाद निर्भीक हो सभी काम करने लगे. हालांकि अस्पताल में पहले से 12 सिक्युरिटी गार्ड उपलब्ध है. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि सिक्युरिटी गार्ड का डंडा छिन कर ही परिजनों ने मारपीट की. इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि सिक्युरिटी गार्ड सुरक्षा मुहैया कराने में कितना सक्षम हैं? यह सिक्युरिटी गार्ड जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा उपलब्ध कराया गया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश पंजियार ने बताया कि सभी सिक्युरिटी गार्ड बदलने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति को लिखा जा रहा है. फिलहाल स्वास्थ्यकर्मियों की मांग पर एक-चार पुलिस बल मुहैया कराया गया है. साथ ही गुड़िया कुमारी को अस्पताल से हटा दिया गया है. इसी के परिजनों द्वारा मारपीट की गयी थी.