18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने की बीएलओ के साथ बैठक

फोटो-प्रतिनिधि,कोंचएसडीओ किशोर कुमार ने मंगलवार को मतदान केंद्र संख्या 138 पर बीएलओ के साथ बैठक की. इस दौरान एसडीओ श्री कुमार ने बीएलओ को उनके कार्य संबंधी कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बीएलओ से ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के नाम जोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई की […]

फोटो-प्रतिनिधि,कोंचएसडीओ किशोर कुमार ने मंगलवार को मतदान केंद्र संख्या 138 पर बीएलओ के साथ बैठक की. इस दौरान एसडीओ श्री कुमार ने बीएलओ को उनके कार्य संबंधी कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बीएलओ से ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के नाम जोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही बैठक से अनुपस्थित बीएलओ से स्पष्टीकरण लेने की बात कही. हेडमास्टर को किया गया निलंबित, भेजा गया जेलप्रतिनिधि,कोंचरेप की कोशिश व अश्लील वीडियो बनाने के आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने उनके निलंबन का आदेश भी निर्गत किया है. आदेश के आलोक में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. गौरतलब है कि प्रधानाध्यापक कमर जावेद के पर ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर लड़कियों के साथ रेप करने व अश्लील वीडियो की कैसेट तैयार कर बाजार में बेचने का मामला है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक कोंच. भाजपा के कोंच मंडल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एक बैठक की. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश पाठक ने की. बैठक में 22 नवंबर को विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में आइआइएम के लिए जन जागरण की तैयारी पर विचार- विमर्श किया गया. संपर्क यात्रा को सफल बनाने के लिए बैठककोंच. 26 नवंबर को गया के गांधी मैदान मे नीतीश कुमार के आगमन को सफल बनाने को लेकर जदयू नेता जमिलू रहमान की अध्यक्षता मे कोंच प्रखंड के सभी पंचायत के बूथ कमेटी की बैठक हुई. इसमें गांवों का दौरा कर लोगों से संपर्क यात्रा में जुटने का आ ान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें