फोटो-बैजू बिगहा के महादलित टोले से प्रखंड क्षेत्र में पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ संवाददाता, बोधगयापोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ रविवार को प्रखंड के बैजू बिगहा के महादलित टोले में नवजात बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिला कर किया गया. इस दौरान मौजूद सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी, बीडीओ अजय कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ उदय नारायण सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी. सीएस व डीआइओ ने लोगों को अपने पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की. गौरतलब है कि इस अभियान के तहत प्रखंड के लगभग 41 हजार घरों में 51 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. घर-घर का जाकर दवा पिलाने के लिए 97 टीमों को लगाया गया है. वहीं, चौक-चौराहा, बस स्टैंड व बोधगया मंदिर सहित अन्य जगहों पर 18 ट्रांजिट टीमें व दो मोबाइल टीमें लगायी गयी हैं. जांच के लिए 34 सुपरवाइजर लगाये गये हैं. इस मौके पर डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ अमजद अली, एसीएमओ डॉ राधा प्रसाद, डॉ मनोज कुमार, हेल्थ मैनेजर डॉ मुरारी प्रसाद सिंह, यूनिसेफ के एसआरसी आशा कुमारी, सीडीपीओ शिप्रा वर्मा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बोधगया :: नवजात को सीएस ने पिलाया पोलियो ड्रॉप
फोटो-बैजू बिगहा के महादलित टोले से प्रखंड क्षेत्र में पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ संवाददाता, बोधगयापोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ रविवार को प्रखंड के बैजू बिगहा के महादलित टोले में नवजात बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिला कर किया गया. इस दौरान मौजूद सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement