* केदारनाथ उच्च विद्यालय तरवां में कई विषय के शिक्षक नहीं, पढ़ाई बाधित
* 1700 छात्र को पढ़ाने के लिए हैं मात्र छह शिक्षक
वजीरगंज : प्रखंड के केदारनाथ उच्च विद्यालय, तरवां में शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. वजीरगंज व फतेहपुर के बीच स्थित केदारनाथ उच्च विद्यालय तरवां में निकटवर्ती करीब दस किलोमीटर के इलाके से 1700 छात्र पढ़ने आते हैं. इसमें वजीरगंज, फतेहपुर, टनकुप्पा एवं नवादा जिले के सिरदला प्रखंड के बिरने, ब्रजौल, बुधौल, द्रावचक, कोसम्हार, महुगाइन, रसलपुर महुगाइन, प्राणपुर, मंझीयावां, मायापुर, बढ़ईबिगहा, केनार, सरबहना, सोनबिगहा, डेढ़वा, महियारपुर, मेयारी, धरमपुर, नौडीहा, अलालपुर, जसपुर, खजुरी, भेड़वा, पकरिया सहित अन्य गांवों के छात्र इस स्कूल में पढ़ाने के लिए आते हैं. लेकिन छात्रों को पढ़ाने के लिए प्रधानाध्यापक समेत छह शिक्षक हैं.
शिक्षकों की कमी के कारण विज्ञान, अर्थशास्त्र व उर्दू आदि विषय की पढ़ाई बाधित है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक बताते है कि शिक्षक की कमी के बावजूद छात्रों को गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन देने का प्रयास किया जाता है. जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष विनोद शर्मा ने विद्यालय में समुचित शिक्षक की नियुक्ति की मांग विभागीय पदाधिकारियों से की है.