18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल दिवस पर शिक्षण संस्थानों में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

-फोटोसंवाददाता, गयाबाल दिवस पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. शहर के भलुआही-खरखुरा मुहल्ले में संगम चौक स्थित वेदांता अकादमी के बच्चों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ा व दीप जला कर उनके […]

-फोटोसंवाददाता, गयाबाल दिवस पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. शहर के भलुआही-खरखुरा मुहल्ले में संगम चौक स्थित वेदांता अकादमी के बच्चों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ा व दीप जला कर उनके आदर्शों को स्मरण किया. इस मौके पर प्रधानाध्यापिका मीरा सिंह ने चाचा नेहरू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की. उनके रास्ते पर बच्चों को चलने के लिए प्रेरित किया. कक्षा दो के छात्र अश्विनी कुमार व कक्षा तीन के छात्र शुभम कुमार ने पंडित नेहरू के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका जूली कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थे. इधर, स्वराजपुरी रोड स्थित महावीर इंटर कॉलेज में प्राचार्य नीलम सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती समारोह आयोजित किया गया. शिक्षक डॉ टीपी सिंह ने कहा कि नेहरू के निधन के बाद देश का अपेक्षित विकास नहीं हो सका. इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से छात्र सूरज कुमार, राकेश कुमार, नीलकमल प्रभात व विशाल कुमार को पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें