गया: अपने अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन (एहरा) ने 224 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अधिकार यात्र निकाली है. यह यात्र गुरुवार को गया पहुंची.
यात्रा की शुरुआत एक मई को नयी दिल्ली के जंतर-मंतर से शुरू हुई है, जो देश के 28 राज्यों के साथ छह केंद्र शासित प्रदेशों में भ्रमण करेगी. इस दौरान नुक्कड़ सभा, रोड शो, रैली, सम्मेलन, वर्कशॉप, विचार गोष्ठी आदि का आयोजन किया जा रहा है. एहरा के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एमयू दुआ के नेतृत्व में गया में रोड शो किया गया. गया में सर्किट हाउस से यात्रा निकली, जो मिर्जा गालिब कॉलेज, आंबेडकर पार्क से होते हुए दूसरे जिले के लिए रवाना हो गयी.
इस दौरान नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्पीड़न, अत्याचार, शोषण व उत्पीड़न से संबंधित मामला मानवाधिकार आयोग के पास दर्ज करा सकते हैं. इन मामलों का निबटारा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही गया में भी शाखा खोली जायेगी. यात्र में राष्ट्रीय प्रवक्ता अलमदार अब्बास, गिरधारी लाल शर्मा, अरुण पंडित, एसएम हसनैन, शाहिद अख्तर समेत अन्य शामिल हैं.