बोधगया: बच्चों में शैक्षणिक के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास को बढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तहत ‘पढ़ो गया’ कार्यक्रम में तुरी कला स्थित संकुल संसाधन केंद्र में बोधगया क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के 28 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ट्रेनर समन्वयक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि इसका मूल उद्देश्य बच्चों में पढ़ने व सीखने की प्रवृत्ति को विकसित करना है.
उन्होंने बताया कि ऐसा देखा गया है कि वर्ग तीन, चार व पांच के बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन शब्द, अनुच्छेद व कहानियों को ठीक तरीके से नहीं पढ़ पाते. उन्होंने बताया कि ‘पढ़ो गया’ गया जिला पदाधिकारी का सोच है व इसे और प्रभावशाली बनाने के लिए पीपल का पौधा लगाया जा रहा है. इसे ‘हरियाली गया’ के नाम से प्रचारित किया जा रहा है.
इसके पीछे तर्क है कि जिस तरह पीपल का पेड़ शुद्ध हवा लोगों को उपलब्ध कराता है, उसी तरह बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी दी जाये. इससे बच्चों का शैक्षणिक के साथ ही शारीरिक व मानसिक विकास भी होगा. ट्रेनिंग में अभय कुमार, डॉ नंद किशोर मंडल, सरोज पासवान, रूबी कुमारी, गीता रानी, अर्चना कुमारी सिन्हा, नागेंद्र प्रसाद आदि शामिल हुए.