गया: इंटरमीडिएट में नामांकन को लेकर कॉलेजों में गरमी की छुट्टी रहने के बाद भी चहल-पहल है. नामांकन के लिए सभी कॉलेजों ने अपने-अपने ढंग से अलग-अलग मापदंड निर्धारित किये हैं.
कुछ कॉलेज जहां सीधे नामांकन कर रहे हैं, तो कुछ इसके लिए आवेदन जमा करने की तिथि फिर अंक पत्र के आधार पर चुनाव करने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू करेंगे.
आवेदन जमा करने के लिए कुछ विद्यार्थी कॉलेजों के चक्कर लगा रहे हैं, तो कुछ सीधे नामांकन करा कर पढ़ाई की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं. गया कॉलेज में अंतिम तिथि 30 जून रखी गयी है. मिर्जा गालिब कॉलेज में अंतिम तिथि 20 जून है.