आठ नवंबर को पटना से निकलेगी श्रद्धांजलि रथ, 28 से गया में संवाददाता, गया राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) शहीदों के सम्मान में आठ नवंबर से श्रद्धांजलि रथ निकालेगी. श्रद्धांजलि रथ को आठ नवंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा व प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार पटना से रवाना करेंगे. यह रथ 28 नवंबर से एक दिसंबर तक गया जिले के विभिन्न प्रखंडों में जायेगा. रालोसपा के जिला अध्यक्ष इ सुनील कुमार कुशवाहा ने बताया कि श्रद्धांजलि रथ जिले के सभी प्रखंडों में जायेगा. प्रखंडों में पार्टी के हजारों कार्यकर्ता समता पार्टी के शहीद नेताओं को श्रद्धांजलि देंगे. उन्होंने बताया कि नौ नवंबर को पार्टी कार्यालय में जिले के पदाधिकारियों व नेताओं की बैठक होगी. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जगन्नाथ गुप्ता समेत कई नेता शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि बिहार में जंगलराज के खात्मे के लिए समता पार्टी का गठन किया गया था. समता पार्टी के प्रचार-प्रसार के दौरान कई नेताओं व कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी थी. उस समय के समता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय पटेल, पूर्णिया जिले के जिलाध्यक्ष बूटन सिंह, सीतामढ़ी के नेता रामचरित यादव समेत कई नेताओं को गुंडों ने हत्या कर दी थी. इसलिए शहीदों के सम्मान में रालोसपा श्रद्धांजलि रथ निकाल रही है.
BREAKING NEWS
शहीदों के सम्मान में रालोसपा निकालेगी ‘श्रद्धांजलि रथ’
आठ नवंबर को पटना से निकलेगी श्रद्धांजलि रथ, 28 से गया में संवाददाता, गया राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) शहीदों के सम्मान में आठ नवंबर से श्रद्धांजलि रथ निकालेगी. श्रद्धांजलि रथ को आठ नवंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा व प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार पटना से रवाना करेंगे. यह रथ 28 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement