गया: गया शहर में रविवार को 15 केंद्रों पर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) व 17 केंद्रों पर रेलवे के ग्रुप-डी की परीक्षाएं होंगी. एसएससी की परीक्षा में 12,672 व ग्रुप-डी में 23,204 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
डीएम के गोपनीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को गया शहर के 15 केंद्रों पर एसएससी की परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर दो बजे से अपराह्न् चार बजे तक होगी.
एसएससी के तहत इंटर स्तर के डाटा इंट्री ऑपरेटर व एलडीसी (लोअर डिवीजन क्लर्क) के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है.
उधर, शहर के 17 केंद्रों पर रेलवे की ग्रुप-डी की परीक्षा भी दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10.00 बजे से पूर्वाह्न् 11.30 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 2.00 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित की जायेगी.