गया: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दीपक कुमार चंद्रवंशी ने सोमवार को कहा कि नरेंद्र मोदी को पार्टी के राष्ट्रीय प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाये जाने पर नीतीश कुमार द्वारा 17 साल पुराना गंठबंधन तोड़ना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि गोधरा कांड के समय नीतीश कुमार जब रेलमंत्री थे, तब नरेंद्र मोदी सांप्रदायिक नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन जब मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए आगे बढ़ने लगे तो वह सांप्रदायिक नजर आने लगे.
श्री कुमार ने अपने बयान में कहा है कि यह सच्चई है कि नरेंद्र मोदी अतिपिछड़ा वर्ग आते हैं और नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी को भारतीय राजनीतिक में आगे बढ़ने पर उनका विरोध करना उनकी अति पिछड़ा विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. नीतीश अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को अपना पिछलग्गू बना कर एक बड़ा वोट बैंक पर अपना रखना चाहते हैं. अति पिछड़ा वर्ग के लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में श्री कुमार से इसका बदला लेंगे.
बंद को बजरंग दल का समर्थन
गया त्न भाजपा के बिहार बंद को बजरंग दल का पूर्ण समर्थन मिलेगा . बजरंग दल के महानगर संयोजक शशिकांत मिश्र ने बयान जारी कर बताया कि संगठन के वरीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया. श्री मिश्र ने बताया कि भाजपा ने जदयू का साथ छोड़ राष्ट्रहित का काम किया है. ऐसे में बजरंग दल पार्टी के बंद का पूरा समर्थन करेगी. दूसरी ओर, पार्षद धर्मेद्र कुमार ने बयान जारी कर व्यवसायियों को बंद का समर्थन नहीं करने की अपील की है.