18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी बैंक मित्र केंद्रों पर खोले गये 755 खाते

पीएनबी बैंक के मंडल प्रमुख ने किया बैंक मित्र केंद्र का उद्घाटनसंवाददाता, गया प्रधानमंत्री जन-धन-योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक के चार शहरी बैंक मित्र केंद्र का उद्घाटन बैंक के मंडल प्रमुख विनय कुमार सिंह ने किया. वार्ड संख्या 14, 29, 38 और 42 में स्थित बैंक मित्र पंजाब नेशनल बैंक के आधार शाखा धामी […]

पीएनबी बैंक के मंडल प्रमुख ने किया बैंक मित्र केंद्र का उद्घाटनसंवाददाता, गया प्रधानमंत्री जन-धन-योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक के चार शहरी बैंक मित्र केंद्र का उद्घाटन बैंक के मंडल प्रमुख विनय कुमार सिंह ने किया. वार्ड संख्या 14, 29, 38 और 42 में स्थित बैंक मित्र पंजाब नेशनल बैंक के आधार शाखा धामी टोला, चांद चौरा और चंदौती गया शाखा से जुड़े हैं. इन शहरी बैंक मित्र केंद्रों पर 755 खाते खोले गये और 94 लोगों को पासबुक और रुपये डेबिट कार्ड का वितरण पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख द्वारा किया गया. मंडल प्रमुख ने वहां मौजूद लोगों को डैबिट कार्ड में उपलब्ध आकस्मिक दुर्घटना बीमा, खाते का समुचित संचालन करने पर 5000 रुपये का ओवर ड्राफ्ट व इस खाते के बारे में अन्य जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि खाते में ग्राहक प्रतिदिन अधिकतम 25 हजार रुपये जमा कर सकता है व अधिकतम निकासी दस हजार रुपये तक का कर सकता है. ग्राहक अपने इस खाते में अन्य शहरों के खातों से भी रुपये मंगा सकते हैं और यहां से भी अन्य शहरों के खातों में रुपये भेज सकते हैं. इस मौके पर मंडल प्रमुख के साथ अग्रणी जिला प्रबंधक कमलेश धर, संबंधित शाखाओं के अधिकारी व काफी संख्या में ग्राहक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें