18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना सिगनल के रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंची ट्रेन, दुर्घटना टली

प्रतिनिधि, बेलागंजपटना से गया जा रही इएमयू 63247 सवारी ट्रेन बगैर सिगनल के बारा रेलवे क्रॉसिंग के समीप आ जाने से एनएच-83 से गुजरने वाले वाहन चालकों व यात्रियों में दुर्घटना की आशंका से हड़कंप मच गया. घटना सोमवार को 12 बजे की बतायी जाती है. इस दौरान गया-पटना एनएच-83 के बारा रेलवे क्रॉसिंग के […]

प्रतिनिधि, बेलागंजपटना से गया जा रही इएमयू 63247 सवारी ट्रेन बगैर सिगनल के बारा रेलवे क्रॉसिंग के समीप आ जाने से एनएच-83 से गुजरने वाले वाहन चालकों व यात्रियों में दुर्घटना की आशंका से हड़कंप मच गया. घटना सोमवार को 12 बजे की बतायी जाती है. इस दौरान गया-पटना एनएच-83 के बारा रेलवे क्रॉसिंग के समीप दोनों तरफ से सड़क पर सैकड़ों वाहनों लंबी कतार लग गया. जिसके कारण एनएच-83 आधा घंटे के लिए जाम हो गया सूचना पर पहुंचे चाकंद ओपी अध्यक्ष क्यामुद्दिन अंसारी और सशस्त्र बल के जवानों ने सड़क जाम से निजात दिलाया. चाकंद रेलवे स्टेशन प्रबंधक सत्येंद्र नारायण ने बताया कि सोमवार को पटना से गया जा रही 63247 अप ट्रेन को चाकंद से गया के लिए रवाना किया गया. लेकिन, सिगनल लाल था. जहां ड्राइवर ने आउटर सिगनल पर एक मिनट के लिए ट्रेन को रोकने के बाद पुन: आगे की ओर बढ़ा. उस समय बारा रेलवे क्रॉसिंग का फाटक खुला था और एनएच-83 पर वाहनों की आवाजाही हो रहा था. जिससे सड़क से गुजरने वाले वाहनों के चालकों व यात्रियों के दुर्घटना की संभावना से हड़कंप मच गया. हालांकि, विभागीय प्रावधान के तहत अगर सिगनल लाल है तो ट्रेन को आउटर के समीप एक मिनट के लिए फिर ट्रेन को धीरे-धीरे क्रॉसिंग के समीप तक लाने के बाद फाटक को बंद करवाकर आगे ट्रेन को ले जाना है. लेकिन लोगों को नियम प्रावधान की जानकारी नहीं होने से बारा रेलवे क्रॉसिंग पर ऐसी स्थिति बन गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें