21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्ता के लिए लैमिनेटेड पीपी बैग : पीपी सिंह

गया: जेपी सीमेंट उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी का सीमेंट उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है. कंपनी ने पहली बार पाली प्रोपीलीन लैमिनेटेड बैग की शुरुआत की है. बोधगया स्थित होटल रिजेंसी में रविवार को जेपी सीमेंट की ओर से विक्रेता सम्मेलन (डीलर मिट) में विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक (विपणन) पीपी […]

गया: जेपी सीमेंट उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी का सीमेंट उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है. कंपनी ने पहली बार पाली प्रोपीलीन लैमिनेटेड बैग की शुरुआत की है. बोधगया स्थित होटल रिजेंसी में रविवार को जेपी सीमेंट की ओर से विक्रेता सम्मेलन (डीलर मिट) में विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक (विपणन) पीपी सिंह ने उक्त बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि इससे सीमेंट की क्वालिटी को उच्च स्तर का बनाया रखा जा सकता है. फैक्टरी से निकलने के बाद उपभोक्ताओं तक पहुंचने तक क्वालिटी में चेंज न आये. इसका ख्याल रखा गया है. ग्राहकों को पूरा वजन भी उनके घर तक पहुंचता है.

उन्होंने कहा कि जेपी ग्रुप देश की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माण कंपनी होने के कारण ग्राहकों की व्यावहारिक परेशानियों को समझते हुए उनके समाधान का प्रयास करती रहती है. सेल्स मैनेजर केएन मेहरोत्र ने बताया कि कंपनी ने 12 अत्याधुनिक पूर्णतया कंप्यूटर चालित एकीकृत सीमेंट संयंत्र, 10 ग्राइंडिग व दो ब्लैडिंग इकाई की स्थापना की है. इनकी कुल उत्पादन क्षमता फिलहाल 37.3 मिलियन टन प्रतिवर्ष है.

जेपी सीमेंट के बोकारो स्थित प्लांट से सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के स्लैग सीमेंट का उत्पादन हो रहा है. इसकी उत्पादन क्षमता 2.1 मिलियन टन है. इसके चालू होने से अब बिहार के उपभोक्ताओं को ताजा सीमेंट अंतरराष्ट्रीय लेमिनेटेड पैक में उपलब्ध है. इस मौके पर एरिया मैनेजर पीयूष दत्त, अमित शरण (ब्रांड प्रोशन), विक्रय अधिकारी राकेश कुमार, गया डंप के सेल्स प्रमोटर अशोक जैन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें