* युवा टाइम्स ने लगाया काउंसेलिंग सह एडमिशन फेयर
* शहर के रेडक्रॉस भवन में हुआ आयोजन
गया : युवा टाइम्स ने शनिवार को रेडक्रॉस भवन में काउंसेलिंग सह एडमिशन फेयर लगाया. इसमें नीलकंठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट मेरठ, आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फरीदाबाद, देशभक्त यूनिवर्सिटी पंजाब, संस्कृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट मथुरा, दीवान, मेरठ, एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन झांसी, गुलजार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट लुधियाना, एशियन इंस्टीट्यूट ग्रुप ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर, कालका, मेरठ, वीएनएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन भोपाल, सुरभी एवं सत्यम भोपाल, सीतयोग औरंगाबाद, अलअता गया, भागवती गाजियाबाद, काइट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन मेरठ, इमैक्स अंबाला आदि संस्थानों ने हिस्सा लिया.
इनमें से कई इंस्टीट्यूटशन वैसे हैं, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े व अतिपिछड़े वर्ग के छात्रों को शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति देकर पढ़ाने की गारंटी दी है. इस मौके पर युवा टाइम्स के निदेशक वसीम नैयर, युवा प्रयास के अध्यक्ष प्रो केके सिंह, सचिव शमीमुल हक, जयप्रकाश अग्रवाल आदि मौजूद थे. फेयर का उद्घाटन मिरजा गालिब कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुलाम शमदानी ने किया.
* नामांकन के लिए अच्छे कॉलेजों की तलाश
डोभी : मैट्रिक व इंटरमीडिएट के रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राएं बेहतर कॉलेज की तलाश में जुट गये हैं. बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी अच्छे कॉलेजों की तलाश में जुटे हैं. जिला या अनुमंडल में सबसे ज्यादा परेशान लड़कियों के अभिभावक हैं. डोभी प्रखंड में एक भी कॉलेज नहीं हैं. ऐसे में अपनी बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए कहां भेजें, इसकी उन्हें चिंता है.
अभिभावकों में मनोज कुमार, संजय कुमार, कमलेश कुमार, जीतन प्रसाद, सुधीर राव, अमरेंद्र प्रसाद आदि ने कहा कि अगर डोभी में कॉलेज होता, तो बच्चों को उच्च शिक्षा देने में परेशानी नहीं होती और यहां के बच्चे राज्य का नाम रोशन करते.