23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ अधूरे, तो कई कार्य प्रगति पर

गया: चलिए, मंत्री जी के कुछ निर्देशों का नगर निगम के अधिकारियों ने पालन करना शुरू कर दिया. मंत्री डॉ प्रेम कुमार द्वारा मांगी गयी जानकारियां निगम ने शुक्रवार को उन्हें उपलब्ध करा दीं. सर्किट हाउस में मंत्री की निगम अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ही कागजात पेश किये गये. गत 13 जून को […]

गया: चलिए, मंत्री जी के कुछ निर्देशों का नगर निगम के अधिकारियों ने पालन करना शुरू कर दिया. मंत्री डॉ प्रेम कुमार द्वारा मांगी गयी जानकारियां निगम ने शुक्रवार को उन्हें उपलब्ध करा दीं. सर्किट हाउस में मंत्री की निगम अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ही कागजात पेश किये गये. गत 13 जून को मंत्री ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान 15 बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी.

अब मंत्री ने निगम अधिकारियों से कर्मचारियों के वेतन, पेंशन व अन्य ब्योरे मांगे हैं. नालियों की सफाई जल्द पूरा कराने की सख्त हिदायत भी दी. बैठक में कार्यपालक अभियंता रमा रमण सिंह व अशोक सिंह मौजूद थे.

जनता दरबार के 73 मामले लंबित
निगम अधिकारियों ने बताया कि अब तक निगम के जनता दरबार में 92 मामले आये हैं. इनमे से 19 मामलों का ही निष्पादन हो सका है. सड़कों के वर्गीकरण के मामले में निगम ने बताया कि इस मामले में प्राप्त आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए बिहार नगरपालिका अधिनियम के तहत स्थल जांच कर मामले का निष्पादन किया जा रहा है.

शहर में खुले पड़े मैनहोल के ढक्कनों का निर्माण कराया जा रहा है. राजस्व वृद्धि के लिए हो रहे कार्यो के संबंध में बताया कि नगर विकास व आवास विभाग द्वारा स्वीकृत होल्डिंग की नये दर लागू करने के लिए सेल्फ टैक्स की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

भारी वाहनों से शुल्क लेने का प्रस्ताव पारित हो चुका है. इस संबंध में अभी नगर विकास विभाग से स्वीकृति नहीं मिल पायी है. निगम ने मनोरंजन कर का प्रस्ताव भी पारित किया है. निगम ने पेयजल व कूड़ा उठाव पर लगनेवाले यूजर चार्ज के संबंध में भी बताया कि इस पर अगले बोर्ड की बैठक में चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें