गया: भाजपा की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की. इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बूथ कमेटी के सदस्यों को सक्रिय करते हुए भाजपा का जनाधार बढ़ाने के संबंध में चर्चा हुई.
प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र कुमार ने सभी मंडल प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. बदले हुए राजनीतिक घटनाक्रम में भाजपा के कार्यकर्ताओं को अहम भूमिका निभानी होगी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि 23 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह पटना आ रहे हैं.
उन्हें बूथ कमेटी की तैयार सीडी दी जायेगी. बैठक में सांसद हरि मांझी, बोधगया विधायक श्यामदेव पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामा सिंह, जिला उपाध्यक्ष धनराज शर्मा, वीरेंद्र राउत, नरेंद्र सिंह दांगी, जिला महामंत्री दयानंद गिरी, अजय कुमार, प्रेम प्रकाश, शंभुनाथ केसरी, किसान मोरचा के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, महिला मोरचा की रीना शर्मा, देवमंती चौधरी, संतोष कुमार छोटे, युगेश कुमार, धीरज गुप्ता संजय सेठ समेत अन्य मौजूद थे.