गया: कुशवाहा राजनैतिक मंच की बैठक शुक्रवार को होटल उपहार में हुई, जिसकी अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने की. उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को गया के गांधी मैदान में कुशवाहा महासम्मेलन किया जायेगा.
यह सम्मेलन समाज को राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक भागीदारी दिलाने के उद्देश्य से कराया जा रहा है. इसमें जिले के सभी पंचायतों से कुशवाहा समाज के लोग भारी संख्या में शामिल होकर एकजुटता प्रदर्शित करेंगे.
श्री कुशवाहा ने मंच के सदस्यों से कहा कि प्रखंड व पंचायतवार बैठक कर सम्मेलन में जिले भर से 25 हजार लोगों को जुटायें. महासम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री अवधेश कुशवाहा, मंत्री सम्राट चौधरी, मनोज कुशवाहा, सरकार में संयोजक सीपी सिंह, पूर्व मंत्री बागी कुमार वर्मा, विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद वर्मा आयेंगे. श्री कुशवाहा ने कहा कि जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर संयोजक मंडल बनाया जाये. बैठक में जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ रामलखन सिंह विजय सिंह कुशवाहा, कुंडल वर्मा, अरविंद कुमार वर्मा, पूर्व मुखिया लालदेव महतो आदि उपस्थित थे.