गया: शहर में गुरुवार की रात (16 अक्तूबर) तक रोटेशन के आधार पर बिजली मिलेगी. मंगलवार की शाम से शहर में दो-दो घंटे के रोटेशन के अनुसार बिजली सप्लाइ शुरू कर दी गयी है.
इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) के एजीएम राकेश रंजन ने बताया कि मंगलवार से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) चंदौती स्थित ग्रिड में ट्रांसमिशन सिस्टम को बेहतर बनाने में जुटी है. इस कारण 50 एमवीए के दो में से एक पावर ट्रांसफॉर्मर बंद रहेगा. नतीजतन, शहर को 50 एमवीए का एक पावर ट्रांसफॉर्मर से रोटेशन के आधार पर बिजली आपूर्ति की जायेगी. श्री रंजन ने बताया कि शहर में दो-दो घंटे के रोटेशन के आधार पर बिजली सप्लाइ की जायेगी. 16 अक्तूबर को ट्रांसमिशन का काम पूरा होने के बाद दोनों पावर ट्रांसफॉर्मरों से बिजली सप्लाइ शुरू हो जायेगी. इसके बाद शहरवासियों को निर्बाध बिजली सप्लाइ की जायेगी.
बिजली विभाग के सीनियर ड्यूटी मैनेजर केके यादव ने बताया कि चंदौती ग्रिड में ट्रांसमिशन सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है. इस कारण एक पावर ट्रांसफॉर्मर बंद रहेगा, जिससे शहर में रोटेशन के आधार पर बिजली मिलेगी.