गया जंकशन पर साफ-सफाई की मशीनी व्यवस्था का असर दिखने लगा है. ट्रैकों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और पहले की तुलना में वे साफ दिख रहे हैं. इससे यात्रियों में संतोष है. मुगलसराय मंडल में गया प्रमुख स्टेशन है, यहां हर रोज हजारों यात्री आते-जाते हैं. ऐसे में साफ-सफाई पर ध्यान देकर यात्रियों के सामने गया की बेहतर छवि प्रस्तुत करने की कोशिश की जा रही है.
Advertisement
स्टेशन पर हाइटेक सफाई का दिख रहा असर
गया जंकशन पर साफ-सफाई की मशीनी व्यवस्था का असर दिखने लगा है. ट्रैकों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और पहले की तुलना में वे साफ दिख रहे हैं. इससे यात्रियों में संतोष है. मुगलसराय मंडल में गया प्रमुख स्टेशन है, यहां हर रोज हजारों यात्री आते-जाते हैं. ऐसे में साफ-सफाई पर […]
प्राइवेट एजेंसी के जिम्मे है काम : स्टेशन की साफ-सफाई की जिम्मेवारी यंग बंगाल को-ऑपरेटिव लेबर कॉन्ट्रैक्ट सोसाइटी लिमिटेड को दी गयी है.
पहले भी काम प्राइवेट स्तर पर ही होता था. लेकिन, मैनुअल होने की वजह से इसका असर नहीं दिख पाता था. अब यह एजेंसी मैनुअल के साथ-साथ अत्याधुनिक मशीनों का प्रयोग कर साफ-सफाई कर रही है.इसके लिए स्क्रबर, ड्रायर, वैक्यूम क्लीनर, हाइ जेट क्लीनर, स्प्रे मशीन व फ्लीपर मशीन का प्रयोग किया जाता है. इसके साथ ही तीन शिफ्ट में करीब 60 लेबर भी तैनात रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement