बोधगया: बोधगया पुलिस ने मंगलवार की रात गया-डोभी रोड पर बारा ग्रिड के समीप एक व्यवसायी के घर डाका डालने जाने के दौरान अपराधियों पर धावा बोल कर एक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की आहट सुन कर अन्य लुटेरे अंधेरे का लाभ उठ कर भागने में सफल रहे. पुलिस की गिरफ्त में आये पुलिस लाइन क्षेत्र के सिंगरा स्थान के निवासी गोल्डन कुमार के पास से 315 बोर के दो कट्टे व दो कारतूस भी बरामद हुए हैं.
गिरफ्तार गोल्डन कुमार ने अपने साथ रहे मनोज प्रजापति सहित अन्य पांच साथियों के नाम व पते पुलिस को बताये हैं. बोधगया थानाध्यक्ष टीएन तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम बनायी गयी थी. अपराधियों के एक साथ बैठने के बाद उन पर धावा बोला गया.
लेकिन, गिरफ्त में सिर्फ गोल्डन ही आ सका. शेष अपराधी बाइक से फरार हो गये. उन्होंने बताया कि लुटेरों की योजना बारा ग्रिड के समीप एक व्यवसायी के घर पर डाका डालने की थी, जिसे नाकाम कर दिया गया. पूछताछ में गोल्डल ने बताया कि उन्हें सूचना थी कि उक्त व्यवसायी के घर पर 10 लाख रुपये रखे हुए हैं, जिसे लुटने के लिए वह अपने साथियों के साथ ग्रिड के पास जमा हुए थे. पुलिस ने गोल्डन को जेल भेज दिया. अन्य लुटेरों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.