गया : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी तीन से छह अक्तूबर तक गया में रहेंगे. जिला जन संपर्क शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पटना से सड़क मार्ग होते हुए शाम साढ़े पांच बजे गया के गांधी मैदान पहुंचेंगे. इसके बाद साढ़े आठ बजे सीएम का काफिला उनके पैतृक गांव महकार पहुंचेगा.
शनिवार व रविवार को मुख्यमंत्री महकार में ही रहेंगे व सोमवार को हेलीकॉप्टर से सुबह 11 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेंगे. सीएम के तीन दिवसीय प्रवास को लेकर महकार क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.