25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति व रजिस्ट्रार ने चारों टीमों के खिलाड़ियों को दीं शुभकामनाएं

मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की चार टीमें पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुरुवार को भुवनेश्वर रवाना हुईं. इसमें शतरंज, कबड्डी (महिला) व वॉलीबॉल (महिला/पुरुष) की टीमें शामिल हैं. एमयू के खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने बताया कि इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता के बाद चार स्पर्धाओं में चयनित खिलाड़ियों को […]

मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की चार टीमें पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुरुवार को भुवनेश्वर रवाना हुईं. इसमें शतरंज, कबड्डी (महिला) व वॉलीबॉल (महिला/पुरुष) की टीमें शामिल हैं. एमयू के खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने बताया कि इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता के बाद चार स्पर्धाओं में चयनित खिलाड़ियों को साजो-सामान के साथ भुवनेश्वर में 27 सितंबर से एक अक्तूबर तक आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना किया गया है.

मगध विवि के खिलाड़ी शतरंज, कबड्डी व वालीबॉल प्रतियोगिता में कई वर्षो से परचम लहरा रहे हैं. साथ ही, खिलाड़ियों ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भी प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने बताया कि महिला वालीबॉल व कबड्डी टीम का नेतृत्व मैनेजर सुरेंद्र कुमार सिंह कर रहे हैं. शतरंज (महिला व पुरुष दोनों शामिल हैं) टीम का नेतृत्व डॉ मनोरंजन कुमार यादव कर रहे हैं. चारों टीमें गुरुवार को पटना जंक्शन से एर्नाकुलम एक्सप्रेस से रवाना हुईं. वहीं, पुरुष वालीबॉल की टीम मैनेजर नवल किशोर प्रसाद के नेतृत्व में बिहारशरीफ से बस द्वारा कोलकाता रवाना हुई. यह टीम कोलकाता से ट्रेन द्वारा भुवनेश्वर जायेगी. एमयू के वीसी प्रो एम इश्तियाक, कुलसचिव डॉ डीके यादव व स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार सिंह ने सभी टीमों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं. कुलसचिव डॉ डीके यादव ने कहा कि मगध विवि में कतिपय कारणों से कम समय में इंटर कॉलेज प्रतियोगिता आयोजित कर टीमों का गठन किया गया. एमयू के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार सिंह व खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय के सकारात्मक प्रयास के कारण विवि की टीमें पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें