जीबी रोड स्थित केदारनाथ मार्केट में युवा समिति क्लब मां दुर्गा का दरबार बंगाल के लोकनाथ मंदिर जैसा बनायेगा. इसे रंग-बिरंगी लाइटों व अन्य सामग्री से भव्य आकार दिया जायेगा. युवा समिति क्लब ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इसमें बंगाल के कारीगर जुट गये हैं. मंदिर की प्रतिकृति निकाल कर कारीगर इसे मूर्त रूप देने में जुट गये हैं.1.50 लाख की लागत से बनेगी प्रतिमा : समिति के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि क केदारनाथ मार्केट में इस बार गयावासियों को मां दुर्गा की प्रतिमा एक अलग रूप में दिखायी जायेगी. लगभग डेढ़ लाख की लागत से मां दुर्गा की प्रतिमा बनायी जा रही है.
Advertisement
केदारनाथ मार्केट में लोकनाथ,पूजा में करीब आठ लाख खर्च का अनुमान
जीबी रोड स्थित केदारनाथ मार्केट में युवा समिति क्लब मां दुर्गा का दरबार बंगाल के लोकनाथ मंदिर जैसा बनायेगा. इसे रंग-बिरंगी लाइटों व अन्य सामग्री से भव्य आकार दिया जायेगा. युवा समिति क्लब ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इसमें बंगाल के कारीगर जुट गये हैं. मंदिर की प्रतिकृति निकाल कर कारीगर इसे मूर्त […]
कोषाध्यक्ष ने बताया कि गया के मूर्ति कलाकार बिंदु मूर्ति बनाने में जुटे हैं. मूर्ति की ऊंचाई 15 फुट होगी. मूर्ति की साज-सज्ज के लिए बंगाल से डेकोरेटिव समान मंगाये गये हैं. इसमें लगभग 70 हजार रुपये खर्च होंगे.पंडाल पर खर्च होकी पांच लाख की रकम : समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार व सचिव पप्पू कुमार सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि इस बार पंडाल बंगाल के लोकनाथ मंदिर का प्रारूप होगा. पंडाल का निर्माण बंगाल के ही कारीगर राजकुमार कर रहे हैं.
मंदिर लाई, थरमाकोल, कपड़े व पेंटों से सजाया जायेगा. इसकी लाइटिंग पर लगभग 80 हजार रुपये का खर्च आयेगा. पंडाल की ऊंचाई 65 फुट होगी. पंडाल वाटरप्रूफ होगा. कोषाध्यक्ष ने बताया कि पूजा में लगभग आठ लाख रुपये खर्च होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement