मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित विभिन्न हॉस्टल, क्वार्टर व पीजी विभागों के भवनों की मरम्मत पर करीब सात करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनायी गयी है. बिहार एजुकेशन इन्फ्रास्ट्रर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा भवनों के जीर्णोद्धार के लिए जो प्राक्कलन तैयार किया गया है, इसमें हॉस्टलों में बुनियादी सुविधाएं, जजर्र हो चुकी दीवारों व छत को दुरुस्त करना शामिल है. इसी तरह शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए बने आवासीय क्वार्टरों की मरम्मत के लिए भी प्राक्कलन तैयार किया गया है.
Advertisement
सुंदर बनेंगे हॉस्टल व क्वार्टर
मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित विभिन्न हॉस्टल, क्वार्टर व पीजी विभागों के भवनों की मरम्मत पर करीब सात करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनायी गयी है. बिहार एजुकेशन इन्फ्रास्ट्रर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा भवनों के जीर्णोद्धार के लिए जो प्राक्कलन तैयार किया गया है, इसमें हॉस्टलों में बुनियादी सुविधाएं, जजर्र हो चुकी दीवारों व छत […]
एमयू की अभियंत्रण शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, जजर्र हो चुके कई पीजी विभागों की मरम्मत करने की योजना है व उनके लिए भी प्राक्कलन तैयार किया जा चुका है. अब इसे तकनीकी स्वीकृति के बाद टेंडर निकाला जायेगा और भवनों की मरम्मत का काम शुरू करा दिया जायेगा. गौरतलब है कि बिहार एजुकेशन इन्फ्रास्ट्रर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अभियंताओं द्वारा एमयू कैंपस का मुआयना किया गया था व जजर्र पड़े भवनों को चिह्न्ति कर उसके जीर्णोद्धार के लिए प्राक्कलन तैयार किया है.
एमयू को सौंपे गये प्राक्कलन
क्वार्टर नंबर बी-14 के लिए आठ लाख 57 हजार, क्वार्टर नंबर बी-15 के लिए एक लाख 50 हजार, क्वार्टर नंबर बी-16 के लिए एक लाख 50 हजार, हॉस्टल नंबर चार के लिए एक करोड़ नौ लाख, पांच के लिए 95 लाख 37 हजार, सात के लिए 99 लाख 30 हजार व हॉस्टल नंबर आठ के लिए आठ लाख 62 हजार रुपये व्यय किये जाने का प्राक्कलन बनाया गया है. इसी तरह पीजी विभागों के भवनों के लिए भी प्राक्कलन तैयार किया गया है. इसमें भूगोल विभाग के लिए छह लाख 74 हजार, मनोविज्ञान विभाग के लिए 41 लाख 36 हजार व बॉटनी विभाग के लिए 47 लाख 36 हजार रुपये व्यय करने की योजना है. एमयू के अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि प्राक्कलन बन कर तैयार हो चुका है. अब इसके लिए अन्य तकनीकी स्वीकृति के बाद टेंडर होगा व कार्य प्रारंभ हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement