15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माओवादी के स्थापना दिवस को लेकर जिला पुलिस चौकस

गया : नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के स्थापना दिवस को लेकर जिला पुलिस चौकस है. पुलिस के वरीय अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली है कि माओवादी शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत झारखंड के सीमावर्ती इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसके मद्देनजर एसएसपी निशांत कुमार तिवारी व सिटी एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर […]

गया : नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के स्थापना दिवस को लेकर जिला पुलिस चौकस है. पुलिस के वरीय अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली है कि माओवादी शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत झारखंड के सीमावर्ती इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसके मद्देनजर एसएसपी निशांत कुमार तिवारी व सिटी एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर नक्सलग्रस्त इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया गया है. इसमें सीआरपीएफ, एसटीएफ, कोबरा, जिला पुलिस के अधिकारिय व जवान शामिल हैं. गया जिले की पुलिस लगातार झारखंड पुलिस के संपर्क में है.

वहीं, नक्सलग्रस्त थानों के पुलिस अधिकारियों को वरीय अधिकारियों को देर रात तक खैरियत रिपोर्ट भेजने का निर्देश भी दिया गया है. एसएसपी ने सभी थानेदारों को अपने खुफिया तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिया गया है, ताकि माओवादी संगठन से जुड़े लोगों की गतिविधियों की जानकारी मिलने पर आपसी समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की जा सके. विशेष तौर पर डुमरिया, कोठी, रोशनगंज, आमस सहित अन्य नक्सलग्रस्त थानों की पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. वरीय अधिकारियों ने इन थानों की पुलिस को पैट्रोलिंग के लिए चारपहिया वाहन का प्रयोग करने पर रोक लगा

दी है.

* जेलों की भी बढ़ायी गयी सुरक्षा : माओवादियों की स्थापना दिवस को देखते हुए गया सेंट्रल जेल व शेरघाटी उपकारा की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. दोनों जेलों के वरीय अधिकारियों को 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि सभी थानों की पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. डुमरिया, कोठी व इमामगंज की सीमावर्ती इलाके में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

* बालू ठेकेदार से रंगदारी वसूलते दो नक्सली धराये

बालू ठेकेदार मेसर्स चैंपियन ग्रुप ऑफ कंपनी के प्रोपराइटर अमित कुमार सिंह के भाई आलोक कुमार सिंह से रंगदारी मांगनेवाले पीएलएफआइ नामक नक्सली संगठन से जुड़े दो सदस्यों को पुलिस ने हंटरगंज थाने के नागर गांव के पास मंगलवार की शाम गिरफ्तार किया. इन नक्सलियों के पास से दो देसी पिस्टल व आठ कारतूस बरामद किये गये हैं.

पकड़े गये नक्सलियों की पहचान हंटरगंज थाने के दंतार-मंझगावां के दिलीप सिंह व प्रतापपुर थाने के सिजुआ के रंजीत यादव के रूप में की गयी है. ये दोनों बालू ठेकेदार के कर्मचारियों से चार लाख रुपये लेते रंगे हाथ पकड़े गये. यह कार्रवाई डोभी थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार व हंटरगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा के संयुक्त रूप से की. गौरतलब है कि रविवार को नक्सलियों ने आलोक कुमार सिंह को मोबाइल पर मैसेज भेज कर लाखों रुपये की रंगदारी मांगी थी.

इस मामले में डोभी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इधर, चतरा (झारखंड) के एसपी प्रशांत करण ने बताया कि दोनों रंगदार पहले भी जेल जा चुके हैं. ये दोनों कई मामलों में फरार चल रहे थे. दोनों को हंटरगंज थाने की पुलिस बुधवार को चतरा कोर्ट में पेश करेगी. इधर, डोभी थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि दोनों को रिमांड पर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें