गया: गया जंकशन की गुमटी नंबर एक के पास शनिवार की सुबह चार बजे एक युवक से हथियारबंद दो अपराधियों ने लूटपाट की. युवक ने विरोध किया, तो अपराधियों ने उसके सिर पर हमला कर घायल कर दिया. अपराधियों ने युवक से रुपये, मोबाइल, बैग व जूते भी लूट लिये और अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले.
पीड़ित युवक स्टेशन के पास स्थित नगर विकास परिषद के शिविर में पहुंचा और आपबीती सुनाई. नगर विकास परिषद के शिविर में मौजूद मोहम्मद शमीमुल हक ने उसकी मदद की. श्री हक ने बताया कि युवक की पहचान राउरकेला (ओड़िशा) के रहनेवाले संतोष अवस्थी के रूप में हुई. वह बीएचयू का छात्र था. वह वाराणसी जाने की तैयारी में था. उसी दौरान उसके साथ लूटपाट हुई. स्वास्थ्य शिविर में उसका इलाज किया गया. इसी दौरान वह बेहोश हो गया. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने एंबुलेंस से उसे मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेज दिया, जहां उसका इलाज किया गया.
गौरतलब है कि पितृपक्ष मेले को लेकर रेलवे स्टेशन की गुमटी नंबर एक व रेल अस्पताल के बीच सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. लेकिन, मौके पर नाइट ड्यूटी में पुलिस पदाधिकारियों के नहीं रहने का लाभ उठा कर अपराधियों ने युवक के साथ लूटपाट की.