गया: दुर्गापूजा को लेकर गया शहर समेत पूरे जिले में तैयारी शुरू हो गयी है. मूर्तिकार मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.
पूजा समितियों द्वारा जगह-जगह पंडालों का निर्माण कराया जा रहा है. कहीं समुद्री शंख व सीप, तो कहीं लकड़ी व बांस से पंडाल बनाये जा रहे हैं. ऐतिहासिक व प्रसिद्ध स्थानों व भवनों सहित प्राकृतिक आपदा व कल्पना आधारित पंडाल बनाये जा रहे हैं. पंडालों को विभिन्न रंगों के बल्बों व अन्य सामान से आकर्षक रूप से सजाया जायेगा.
दुर्गापूजा को लेकर बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गो में भी उत्साह है. बच्चे मौज-मस्ती करने के साथ-साथ मेला घूमने की योजना बना रहे हैं. बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. नये कपड़े, घरेलू सामान सहित पूजा को लेकर भी खरीदारी शुरू हो गयी है. दर्जी की दुकान में दिन-रात एक कर कारीगर कपड़े बना रहे हैं. गया शहर के गोल बगीचा मुहल्ले का गोल्डेन क्लब इस दुर्गापजा पर बंगाल के हुगली जिले के चंदन नगर में एक साल पहले बनाये गये पंडाल को गयावासियों के लिए पेश करेगा. जिले के जो लोग कोलकाता नहीं गये हैं. वे लोग इस बार गया में समुद्र में उठने वाली लहरों की झलक देख पायेंगे. पंडाल को शंख व सीप जैसे समुद्री चीजों से बना दिखेगा.