गया: नेशनल व स्टेट हाइवे से अवैध रूप से माल की ढुलाई करनेवाले ट्रकों के विरुद्ध जिला पुलिस, परिवहन व खनन विभाग के अधिकारियों की कई टीमों ने संयुक्त रूप से गुरुवार को एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की.
इस दौरान शाम तक अलग-अलग स्थानों से अवैध रूप से लोडेड 52 ट्रकों को अधिकारियों ने पकड़ा. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर सिटी एसपी राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र झा, जिला अपर परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव व वरीय उपसमाहर्ता निशांत कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने पूरे दिन बाराचट्टी से आमस थाने की सीमा तक और मानपुर से पटना जानेवाले स्टेट हाइवे पर खिजरसराय थाना क्षेत्र में कार्रवाई की.
जीटी रोड की कमान सिटी एसपी के नेतृत्व में परिवहन विभाग के पदाधिकारियों ने संभाली. वहीं, खिजरसराय इलाके में की गयी कार्रवाई वरीय उपसमाहर्ता निशांत कुमार ने की. बाराचट्टी व डोभी प्रतिनिधि के अनुसार, पकड़े गये ज्यादातर ट्रकों के ड्राइवरों के पास लदे माल से संबंधित कागजात नहीं थे. ट्रकों से अवैध रूप से पत्थर, कोयला व गिट्टी सहित अन्य सामान की ढुलाई की जा रही थी. झारखंड की ओर से आ रहे ट्रकों के खिलाफ गया जिले में हो रही कार्रवाई की सूचना माफियाओं के पास पहुंच गयी. आलम यह हुआ कि कुछ ही घंटों के बाद जीटी रोड से गुजरनेवाली ट्रकों की संख्या में अचानक कमी आ गयी. इससे डोभी स्थित सूर्यमंडल चेकपोस्ट के पास भी सन्नाटा पसर गया.
क्या कहते हैं सिटी एसपी: सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि अवैध रूप से ट्रकों से ढुलाई किये जाने के मामले पर कार्रवाई की गयी. यह कार्रवाई चलती रहेगी. फिलहाल 52 ट्रकों को पकड़ा गया है. इसकी संख्या में और बढ़ोतरी होगी. जिला परिवहन पदाधिकारी पकड़े गये ट्रकों के मालिकों से फाइन वसूलने में जुट गये हैं. इनसे लाखों रुपयों की वसूली होगी. पकड़े गये ट्रकों को संबंधित थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है.