Advertisement
वजीरगंज में दिनदहाड़े लूटपाट
वजीरगंज : वजीरगंज थाने के तरवां-भंगोसा मुख्य पथ पर शनिवार की दोपहर दिनदहाड़े सड़क लुटेरों ने दो टेंपो व एक रिक्शा पर सवार यात्रियों से लूटपाट की. लुटेरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, 15 हजार रुपये व तीन मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान लूट लिये. सभी लुटेरे काजी बिगहा गांव की ओर भागे. […]
वजीरगंज : वजीरगंज थाने के तरवां-भंगोसा मुख्य पथ पर शनिवार की दोपहर दिनदहाड़े सड़क लुटेरों ने दो टेंपो व एक रिक्शा पर सवार यात्रियों से लूटपाट की. लुटेरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, 15 हजार रुपये व तीन मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान लूट लिये. सभी लुटेरे काजी बिगहा गांव की ओर भागे.
यात्रियों ने भाग रहे लुटेरों के बारे में तरवां, बलियारी, भंगोसा व मखदुमपुर गांव के लोगों को मोबाइल फोन से जानकारी देते हुए लुटेरों का पीछा किया. इस दौरान लुटेरों ने पीछा कर रहे लोगों पर चार राउंड फायरिंग भी की. इस बीच, एक लुटेरा काजी बिगहा गांव स्थित एक घर में घुस गया व अन्य लुटेरे ढाढ़र नदी की ओर भाग निकले. गांव में छिपे लुटेरे को पकड़ने का विरोध काजी बिगहा के लोगों ने किया.
तब, वहां छिपे लुटेरे को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अन्य गांवों के सैकड़ों लोगों ने वजीरगंज-फतेहपुर सड़क को काजी बिगहा गांव के पास जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही वजीरगंज थाने के दारोगा उमेश सिंह व रामचंद्र पासवान सहित अन्य पुलिसवाले वहां पहुंचे और उग्र गांववालों को समझाने का प्रयास किया. कुछ देर बाद पुलिस ने धीरे-धीरे आवागमन बहाल करा दिया.
एफआइआर का आवेदन फाड़ा, किया हमला : मान-मनौव्वल कराते कराते शाम हो गयी. इस घटना को लेकर पीड़ित की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन लिखा जाने लगा. इसी दौरान अंधेरे का लाभ उठा कर काजी बिगहा के लोगों ने उनपर हमला कर दिया व आवेदन छीन कर फाड़ दिया. मौके पर पुलिस पदाधिकारी मूकदर्शक बने रहे. इसका विरोध करने पर काजी बिगहा के लोगों ने आवेदन लिख रहे लोगों पर हमला कर दिया. इससे बलियारी के कृष्णा चौधरी घायल हो गये. इस दौरान दोनों ओर से रोड़ेबाजी भी हुई.
वहां मौजूद वजीरगंज व फतेहपुर थाने की पुलिस ने समझा कर दोनों पक्षों को शांत कराया. घायल कृष्णा चौधरी को इलाज के लिए वजीरगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया.
कई दिनों से हो रही घटना : गांववालों ने बताया कि 10 दिन पहले ही भंगोसा गांव के मनराज के भाई जंगलु से खजुरबन्ना के निकट अपराधियों ने छिनतई की. इस दौरान उसे पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. काजी बिगहा से यशपुर की ओर जानेवाली सड़क पर नदी पार करते समय छिनतई की कई घटनाएं आम बात बन चुकी हैं. निकटवर्ती गांव के कुछ असामाजिक तत्व के इन करतूतों से लोग काफी भयभीत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement