गया : आप किसी की जमीन शहर या गांव में खरीदना चाहते हैं, लेकिन उक्त जमीन के बारे में विस्तृत मूल जानकारी नहीं भी है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. जमीन से संबंधित सारी डिटेल आपको आनलाइन उपलब्ध हो जायेगी. यह सुविधा अब मिलने लगी है. आप घर बैठे ही खेतीहर भूमि या शहर के खाली पड़े प्लाॅट व मकान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. प्रदेश के सभी जिले के बड़े-छोटे प्लाॅट की डिटेल आॅनलाइन उपलब्ध करा दी गयी है.
Advertisement
अपनी जमीन की ले सकते हैं अब ऑनलाइन डिटेल
गया : आप किसी की जमीन शहर या गांव में खरीदना चाहते हैं, लेकिन उक्त जमीन के बारे में विस्तृत मूल जानकारी नहीं भी है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. जमीन से संबंधित सारी डिटेल आपको आनलाइन उपलब्ध हो जायेगी. यह सुविधा अब मिलने लगी है. आप घर बैठे ही खेतीहर भूमि या […]
कैसे प्राप्त करेंगे जानकारी
गूगल पर राजस्व व भूमि सुधार बिहार सरकार टाइप करना होगा. टाइप करते ही भूमि से संबंधित सभी जानकारी मिलने लगेगी. पहले चरण में लैंड रिकार्ड का आॅप्शन आयेगा. उस पर क्लिक करने के बाद जिले की जानकारी मांगेगा. इसके बाद अनुमंडल आगे बढ़ने पर परत दर परत भूमि से संबंधित जानकारी मिलनी शुरू हो जायेगी.
महत्वपूर्ण बात यह है कि जानकारी प्राप्त करनेवाले के पास जिस जमीन की जानकारी चाहिए उसका खसरा नंबर व खाता संख्या की सही जानकारी होनी चाहिए. हालांकि, किसी-किसी अनुमंडल के गांव में कुछेक किसानों की जानकारी भूमि सुधार की साइट पर नहीं मिल पाती है.
इस बाबत निबंधन विभाग का कहना है कि ऐसे में संबंधित भूमि का राजस्व विभाग से आवेदक अपनी जमीन की डिटेल प्राप्त की जा सकते हैं. इधर सब-रजिस्ट्रार रीवा चौधरी का कहना है कि सरकार की ओर से यह एक बेहतर व्यवस्था है. इस व्यवस्था का लाभ उठाते हुए लोग सही या गलत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर वह संबंधित विभाग से संपर्क कर कमी को दूर भी करा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement