गया : दीपावली में घरों की रंगाई-पुताई व सजावट के साथ-साथ आतिशबाजी का प्रचलन भी है. इस प्रचलन का निर्वहन लोग आज भी कर रहे हैं. विशेषकर बच्चों के बीच आतिशबाजी की रुचि सबसे ज्यादा होती है. इस वर्ष दीपावली के मौके पर करीब सात करोड़ रुपये के पटाखा का कारोबार होने का अनुमान है.
जानकारी के अनुसार, बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष पटाखे की कीमत में किसी तरह की बढ़ोतरीनहीं हुई है. पटाखा कारोबारियों की माने, तो आर्थिक मंदी के बावजूद भी पटाखे के कारोबार पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. लोग अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार पटाखे की खरीदारी कर रहे हैं.
जिले के पटाखा के सबसे बड़े कारोबारी मोहम्मद चांद ने बताया कि अधिकतर लोग 500 से एक हजार रुपये के बीच पटाखे की खरीदारी कर रहे हैं. किये गये सर्वेक्षण के अनुसार, नगर निगम क्षेत्र के करीब एक लाख परिवार इस वर्ष दीपावली मनायेंगे. औसतन प्रति परिवार सात सौ रुपये के पटाखे की खरीदारी किये जाने पर इस वर्ष दीपावली में करीब सात करोड़ रुपये के पटाखे का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है.