बोधगया : बोधगया के चाइना मंदिर के पास सड़क किनारे फुटपाथ पर लगी माला-फोटो की तीन दुकानें सोमवार की देर रात आग लगने से स्वाहा हो गयीं. तीनों दुकानें भागलपुर मुहल्ले के नरेश गोस्वामी की थीं, जिसे ठेले पर सजाया गया था. फुटपाथी दुकानों में बुद्ध की मूर्तियां, माला व श्रद्धालुओं और पर्यटकों द्वारा खरीदारी किये जाने वाले सामान रखे थे.
देर रात को अचानक आग लग गयी. इसकी सूचना पर पहुंची बोधगया थाने की पुलिस ने दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया. पीड़ित ने बताया कि अगलगी में करीब पांच लाख रुपये के सामान जल गये हैं. हालांकि, उन्होंने इसे किसी की अदावत बताया व आग लगाये जाने की शिकायत थाने में की है. बोधगया थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.