17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा से निवृत्ति, पर समाज का काम बाकी : विदुभूषण

गया: जो व्यक्ति सरकारी सेवा में रहता है, उसे एक निर्धारित समय में सेवानिवृत्त होना पड़ता है. बावजूद जीवन में बहुत सारे काम बाकी रह जाते हैं. व्यक्ति को उन कामों को पूरा करना चाहिए. समाज व पृथ्वी के प्रति हर व्यक्ति को जवाबदेह होना चाहिए. उक्त बातें जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक विदुभूषण ने […]

गया: जो व्यक्ति सरकारी सेवा में रहता है, उसे एक निर्धारित समय में सेवानिवृत्त होना पड़ता है. बावजूद जीवन में बहुत सारे काम बाकी रह जाते हैं. व्यक्ति को उन कामों को पूरा करना चाहिए. समाज व पृथ्वी के प्रति हर व्यक्ति को जवाबदेह होना चाहिए.

उक्त बातें जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक विदुभूषण ने कहीं. गुरुवार को मगध प्रमंडल के प्रमंडलीय सूचना जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत चलचित्र चालक दुर्गानंद झा के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित विदाई समारोह में वह बोल रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ जुड़ कर पर्यावरण को बचाने का अवसर मिले, तो यह भी महत्वपूर्ण है. इस लिए पौधारोपण कर प्रकृति व जीवन में हरियाली लायें. पृथ्वी के ऋण से मुक्ति मिलेगी.

वरीय प्रधान लिपिक सेवानिवृत्त: उधर, क्षेत्रीय उप निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) के कार्यालय में कार्यरत वरीय प्रधान लिपिक अमरेंद्र नारायण सिंह के गुरुवार को सेवानिवृत्त होने पर विभागीय क्षेत्रीय उप निदेशक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कर्मचारी व अधिकारी सेवानिवृत्त होते हैं, पर जवाबदेही बनी रहती है. जो समाज व परिवार के लिए अच्छा काम करता है, उसकी पहचान बन जाती है. अमरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि जीवन में सहयोगात्मक भाव रहा. इस कारण कामकाज के दौरान सहकर्मी व अधिकारी का सहयोग व आशीर्वाद भी मिला. वह स्वस्थ हैं और आगे समाज के लिए काम करेंगे. इन मौके पर दोनों विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें