गया: मगध विश्वविद्यालय टीचर एसोसिएशन (मुटा) के अध्यक्ष प्रो अवनींद्र कुमार सिंह ठाकुर के साथ कुलपति आरके खंडेलवाल द्वारा किये गये व्यवहार की निंदा जगजीवन कॉलेज शिक्षक संघ ने की है.
अध्यक्ष डॉ रवींद्र नाथ सिंह, सचिव डॉ सत्य प्रकाश ने कहा कि शिक्षक पिछले तीन माह से बिना वेतन का काम कर रहे हैं, जबकि तीन महीने का वेतन और एरियर की राशि विवि में आकर पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि इधर ग्रीष्मावकाश की छुट्टी दे दी गयी है.
दूसरी ओर, 10 जून से 29 तक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है. इस परीक्षा के दौरान वीक्षण के लिए शिक्षकों को बाध्य नहीं किया जा सकता है. उन्होंने परीक्षा के दौरान वीक्षण कार्य का बहिष्कार करने व वेतन भुगतान शीघ्र करने की मांग की.