11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में 2491 मामलों का निबटारा

गया : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को गया व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवनीत कुमार पांडे ने दीप जला कर किया. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव कल्पना श्रीवास्तव, एडीजे दो आशुतोष […]

गया : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को गया व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवनीत कुमार पांडे ने दीप जला कर किया. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव कल्पना श्रीवास्तव, एडीजे दो आशुतोष कुमार उपाध्याय ,एडीजे तीन आरती कुमारी सिंह, एडीजे आठ विनोद कुमार गुप्ता, एडीजे नौ अभिजीत कुमार,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजू सिंह व अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे.

उद्घाटन समारोह के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवनीत कुमार पांडे ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में लोक अदालत के माध्यम से मुकदमों का निष्पादन कराना सबसे सरल हो गया है. समझौते के आधार पर वाद को समाप्त करा कर समय व पैसा दोनों की बचत की जा सकती है. लोक अदालत के सफल संचालन के लिए गया व्यवहार न्यायालय में 16 व शेरघाटी न्यायालय में एक बेंच का गठन किया गया था. शनिवार को हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2491 मामलों का निबटारा किया गया.
शेरघाटी में 1048 मामले निबटाये
शेरघाटी. अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय शेरघाटी में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें 1048 मामलों का निष्पादन किया गया. मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह ने दीप जला कर लोक अदालत का शुभारंभ किया. न्याय बेंचों में न्यायिक सदस्य सुनील कुमार सिंह, पैनल लायर शशित कुमार ने भाग लिया.
उक्त अदालत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, एमबीजीबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, कोऑपरेटिव बैंक, बिजली विभाग, वन विभाग आदि के पदाधिकारी मौजूद रहे और संबंधित विभागों के मामलों के निष्पादन में सहयोग किया. लोक अदालत कार्यालय प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि इस दौरान 114 सुलहनीय फौजदारी वाद व अन्य 934 वादों का निष्पादन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें