गया : ट्रैफिक नियम के उल्लंघन के बाद जुर्माना की नयी दर तय होने के बाद गया में कोई खास असर नहीं दिख रहा है. यहां बाइकों की चेकिंग करते कुछ जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान व अधिकारी जरूर दिखते हैं. पर कार व अन्य चारपहिया वाहनों की चेकिंग का काम नहीं शुरू हो पाया है.
Advertisement
ट्रैफिक पुलिस को जुर्माना वसूलने की राह में कई अड़चनें
गया : ट्रैफिक नियम के उल्लंघन के बाद जुर्माना की नयी दर तय होने के बाद गया में कोई खास असर नहीं दिख रहा है. यहां बाइकों की चेकिंग करते कुछ जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान व अधिकारी जरूर दिखते हैं. पर कार व अन्य चारपहिया वाहनों की चेकिंग का काम नहीं शुरू हो […]
एक अधिकारी ने बताया कि जुर्माना काटने में दिक्कत यह आ रही है कि जिसे जुर्माना की नयी दर बतायी जाती है, उसको समझाने में ही बहुत समय लग जाता है. किसी के पास पैसा नहीं होता है, तो उनकी गाड़ी को जब्त कर थाने ले जाना होता है.
इसके साथ ही ट्रैेफिक नियम का उल्लंघन में पकड़ाया व्यक्ति पहले हर तरह की जुगाड़ लगाने में जुट जाता है. एक ट्रैफिक अधिकारी ने कहा कि चेकिंग के दौरान सड़क किनारे अधिक संख्या में गाड़ियां जमा हो जाती हैं. अधिकतर गाड़ियों को फाइन वसूलने के लिए थाने भेजना पड़ता है. यहां जवानों की संख्या भी कम है. चेकिंग लगाने वाली जगह से बच कर अगल-बगल की गली होकर लोग चले जाते हैं.
सड़क पर हर वक्त देखा जाता है कि ट्रैफिक सिपाही ज्यादातर बाइक, ऑटो को ही रोक कर कागजात व अन्य नियमों के तहत जांच करते हैं. कार व अन्य गाड़ियों को रोकते हुए इन्हें न के बराबर देखा जाता है. शहर में हर रोड में कार व अन्य गाड़ियों को चलाने वाले ज्यादातर सीट बेल्ट का इस्तेमाल ही नहीं करते हैं. इसके बाद भी अन्य शहरों की तरह इन्हें नहीं रोका जाता है.
धीरे-धीरे लोगों को ला रहे हैं रास्ते पर
नये दर से जुर्माना को लेकर लोग देने में आनाकानी करते हैं. धीरे-धीरे लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए रास्ते पर लाया जा रहा है. ऐसे जुर्माना वसूलने का काम रफ्तार पकड़ रहा है. पुलिस बल की संख्या कम होने के कारण बाइक के अलावा कार आदि वाहनों की चेकिंग में परेशानी हो रही है.
राकेश रंजन, ट्रैफिक डीएसपी
ट्रैफिक में अधिकारी व सिपाहियों की संख्या
पद का नाम तैनाती की संख्या
डीएसपी एक
थानाध्यक्ष एक
सब इंस्पेक्टर पांच
जमादार छह
हवलदार तीन
जिला पुलिस के जवान 14
होमगार्ड के जवान 80
कब और कितना वसूला गया जुर्माना
दिन का नाम रुपये
सोमवार 47900
मंगलवार 24200
बुधवार 44300
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement