गया : ऑटो ड्राइवर रवि कुमार हत्याकांड का उद्भेदन कर पुलिस ने राहत की सांस ली है. हत्या के आरोप में पुलिस ने नयी सड़क रामसागर तालाब के पास के रहनेवाले (वर्तमान में एसएस कॉलोनी, सीताकुंड) सुनील कुमार झा के बेटे जैनीश कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
शराब के नशे में धुत राजा ने मारी थी ऑटो ड्राइवर रवि को गोली
गया : ऑटो ड्राइवर रवि कुमार हत्याकांड का उद्भेदन कर पुलिस ने राहत की सांस ली है. हत्या के आरोप में पुलिस ने नयी सड़क रामसागर तालाब के पास के रहनेवाले (वर्तमान में एसएस कॉलोनी, सीताकुंड) सुनील कुमार झा के बेटे जैनीश कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि […]
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि हत्या के बाद मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या करनेवाले की पहचान तुरंत ही कर ली गयी थी. हत्या करने के बाद हत्यारा पटना चला गया. वहां से हवाई जहाज से दिल्ली, दिल्ली से रांची व रांची से दिल्ली जाने के क्रम में उसे गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, 1.30 लाख नकद, तीन मोबाइल, दो लक्जरी गाड़ियां बरामद की गयी हैं.
हत्या के समय इस्तेमाल की गयी गाड़ी को पटना के एक अपार्टमेंट से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि शुरू से ही सिटी एसपी मनजीत श्योराण के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की जा रही थी. पुलिस टीम के पटना जाने पर अपराधी दिल्ली भाग निकला, दिल्ली जाने पर रांची, रांची जाने पर दिल्ली भागने के दौरान उसे डोभी सूर्यमंडल के पास जीटी रोड से गिरफ्तार कर लिया गया.
एसएसपी ने बताया कि राजा के जमीन के धंधे से जुड़े होने का पता चला है. उसने भुसुंडा के एसएस कॉलोनी में भी मकान बना रखा है. उसने तीन शादियां की हैं. एक पत्नी का देहांत हो गया, दूसरी उसे छोड़ कर चली गयी. तीसरी के साथ वह रह रहा था. पटना में जिस अपार्टमेंट से उसकी कार बरामद की गयी, वहां राजा का भी फ्लैट है.
पुलिस के सामने राजा का कबूलनामा
नशे में धुत जैनीश उर्फ राजा ने नादरागंज के पास साइड लेने को लेकर ऑटो ड्राइवर से विवाद किया था. पुलिस की पकड़ में आये राजा ने बताया कि खा-पीकर वह स्टेशन के पास से ही वह नशे की हालत में कार से अपने घर जा रहा था. नादरागंज रोड में ऑटो से पास लेना चाहा. लेकिन, ऑटो चालक ने पास नहीं दिया. आगे जाकर उसने अपनी कार को ऑटो के आगे रोक दिया.
इस दौरान ऑटो व कार में हल्की टक्कर भी हुई. नीचे उतरते ही उसने ऑटो ड्राइवर को भला बुरा कहा, इसमें ऑटो ड्राइवर के समर्थन में आसपास के कुछ युवक आ गये. इस दौरान ऑटो ड्राइवर ने उसे गाली दी. अपने आप को फंसता देख उसने ड्राइवर पर फायर कर दिया. इससे उसकी मौत हो गयी.
एक सप्ताह में चार्जशीट
हत्यारे को जल्द-से-जल्द सजा मिले इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. एसएसपी ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर हत्या मामले में सारी प्रक्रिया पूरी कर जांच अधिकारी को चार्जशीट दायर करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्पीडी ट्रायल के तहत सुनवाई के लिए पुलिस की ओर से सारी कागजी कार्रवाई जल्द पूरी कर ली जायेगी. उन्होंने बताया कि राजा का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement